
Dehradun, Uttrakhandprime24x7

दिनांक 23/09/23 को वादी नरेंद्र सिंह नेगी पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी कोटला नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 22-09-23 को अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के समय वादी के घर में घुसकर उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0-376/2023 धारा-380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.09.23 को घटना में संलिप्त अभियुक्त नायक अली को नवादा जोगीवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से वादी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
नायक पुत्र शरीफ अहमद निवासी प्रवेश बिहार लाल ढांग नवादा, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
एक मोबाइल फोन Red mi कंपनी
*पुलिस टीम*_
01- उ0नि0 बलबीर डोबाल
02- कानि0 सुधांशु
03- कानि0 हरीश



