Dehradun, Uttrakhandprime24x7
देहरादून। थाना प्रेमनगर पर आकर एक किता तहरीर अपने पुत्री का घर से बिना बताये कंही चले जाना वापस घर लौट कर ना आने के सम्बन्ध में लाकर थाना दाखिल की। उक्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल *मु0अ0सं0 192/23 धारा 363 भादवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराया गया। उक्त गुमशुदा/अपहृता के प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुये *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद देहरादून* द्वारा गुमशुदा/अपहृता की तलाश व सकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय प्रेमनगर देहरादून* के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में टीम गठित कर गुमशुदा/अपहृता की तलाश शुरु की गयी। गठित टीम द्वारा गुमशुदा/अपहृता की तलाश हेतु वादी के घर के आस-पास व आने – जाने वाले रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों को चैक किये गये जिससे लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त हुई। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बन्तीखेड़ा थाना बाबरी शामली उ0प्र0 का नाम प्रकाश में आया। तत्पश्चात मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा/अपहृता को आज दिनांक 12.09.2023 को नन्दा की चौकी से मय अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बन्तीखेड़ा थाना बाबरी शामली उ0प्र0 को सकुशल बरामद किया गया। व *पीडिता/अपहृता के बयानो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 354 भादवि व 7/8 पोक्सो अधि0 की बढौत्तरी* की गयी। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त का नाम पताः- सचिन कुमार पुत्र प्रमोद सिंह निवासी बन्तीखेड़ा थाना बाबरी शामली उ0प्र0
पुलिस टीम
श्री पी0डी0 भट्ट(थानाध्यक्ष प्रेमनगर)
म0उ0नि0 निधि डबराल
- कां0 1356 राजकुमार