Dehradunउत्तराखंड

नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान” के तहत ANTF टीम देहरादून द्वारा चैकिंग अभियान

नशा मुक्त देहरादून उतराखण्ड अभियान" के तहत ANTF टीम देहरादून द्वारा चैकिंग अभियान

Dehradun, Uttrakhandprime24x7 

देहरादून। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महोदय जनपद देहरादून व पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून के दिशा निर्देशन में *युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध “नशा मुक्त देहरादून उत्तराखण्ड अभियान” के तहत नशीले पदार्थों की जांच हेतु एवं आवागमन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चेकिंग तथा युवाओं के बीच नशे से बचने के लिए समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध* में निर्देशित किया गया गया है।

उक्त क्रम में श्रीमान *एस पी क्राइम जनपद देहरादन व पुलिस उपाधीक्षक ए एन टी एफ महोदय* के पर्यवेक्षण में रविन्द्र सिंह यादव ANTF टीम प्रभारी के नेतृत्व में जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों की स्नाइपर डॉग के साथ अवैध नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु चैकिंग की गयी *

*पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 विनोद सिंह राणा, ANTF देहरादून

2-उ0नि0 प्रेरणा चौधरी ,ANTF

3- आरक्षी मोहित राठी ANTF

4- है0का0 336 शाहवांन अली, पुलिस चौकी लालतप्पड़, डोईवाला।

5- कानि0 829 आनन्द सिंह, पुलिस चौकी लालतप्पड़

6-कानि0 गगन कपूर, डॉग हैंडलर, डोईवाला।

7- स्नाइपर डॉग जैनी

*मीडिया सैल*

*वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक कार्यालय*

• देहरादून*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button