Dehradun, Uttrakhandprime24x7
देहरादून। जनपद मे चोरी नकबजनी की घटनाओ की रोकथाम हेतु पूर्व मे जेल गये अपराधियों के विरुद्ध सत्यापन करने व वर्तमान स्थिति की जानकारी करने हेतु *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा* आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र मे पुलिस टीम गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर गठित टीम द्वारा दिनांक 07.09.23 को रात्रि मे चीता-06 पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त 01- सोनू पुत्र राजा बाबू निवासी गुजरोंवाली थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष 02- गौरव पुत्र संजय निवासी शांति विहार थाना रायपुर देहरादून को चैकिंग के दौरान अहीर मंडी तिराहे से 02 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून पर अभियुक्तगण के विरुद्द धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
01- सोनू पुत्र राजा बाबू निवासी गुजरोंवाली थाना रायपुर देहरादून उम्र 20 वर्ष
02- गौरव पुत्र संजय निवासी शांति विहार थाना रायपुर देहरादून
*बरामदगी*
02 अदद अवैध खुखरी
*पुलिस टीम*
1-का0 मुकेश रावत
2-का0 जितेंद्र जोशी
चौकी धारा थाना कोतवाली नगर देहरादून