Dehradunउत्तराखंडक्राइम

दून पुलिस ने तोड़ी अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह की कमर

दून पुलिस ने तोड़ी अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह की कमर

दिनांक/15/06/2025

Dehradun/Uttarakhandprime 24×7 

देहरादून। दून पुलिस ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह का एक शातिर सदस्य दून पुलिस की गिरफ्त में आया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्ज़े से चोरी के 11 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरोह के फरार चल रहे अन्य 02 सदस्यों की तलाश जारी है। कई थानों के वाहन चोरी के अभियोगों का अनावरण किया गया है। अभियुक्त पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में जेल जा चुका है।

विगत कुछ दिनों में शिकायतकर्ता विवेक निवासी वार्ड नं0 02 भूपपुर सिरमौर हि0प्र0, सोहेल खान निवासी पोंटा सिरमौर हि0प्र0, नन्द लाल निवासी कुंजा कुल्हाल विकासनगर जिला देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर आकर शिकायत दर्ज करायी कि अज्ञात चोरों द्वारा अलग अलग स्थानों से उनकी मोटर साइकलें चोरी कर ली हैं । उपरोक्त के प्रार्थना पत्रों के आधार पर थाना विकानगर में क्रमशः मु0अ0सं0 -174/2025, मु0अ0सं0 -179/2025, मु0अ0सं0 -180/2025 अन्तर्गत धारा 303(2) ठछै बनाम अज्ञात में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये । वाहन चोरी की घटनाओं के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा गठित अलग-अलग पुलिस टीमों को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फ़ुटेज से संदिग्धों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना में सम्मिलित जेल गए अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चौकिंग के दौरान गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14/06/2025 को रात्रि में कुल्हाल पावर हाउस के पास से एक अभियुक्त साबिर पुत्र इरशाद निवासी कुल्हाल थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष को थाना विकासनगर से चोरी किए गए वाहनों के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ में अभियुक्त की निशानदेही पर 10 अन्य दुपहिया वाहन बरामद हुये। बरामद सभी 11 दुपहिया वाहनों में से 03 वाहन कोतवाली विकासनगर में पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित होना पाया गया। शेष वाहनों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त के दो अन्य साथियों 01-आबिद जो हिमाचल का रहने वाला है तथा कृष्णा जो कुल्हाल थाना विकासनगर क्षेत्र का निवासी है के साथ मिलकर उपरोक्त वाहन अलग-अलग स्थानों से चोरी कर कुल्हाल क्षेत्र में जंगल मे छिपाये जाने के सम्बंध में सूचना दी गई। अभियुक्त साबिर के विरुद्ध थाना पोंटा साहिब में चोरी के 02 अभियोग पंजीकृत हैं। जिनमें अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button