DehradunEducationउत्तराखंड

दून कप इंटर-स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24

दून कप इंटर-स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023-24

Date 28/01/2024

Dehradun/Uttarakhandprime24x7 

दिल्ली पब्लिक स्कूल, देहरादून ने 27 जनवरी 2024, शनिवार को दून कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023-24 की मेजबानी की, जिसमें 250 प्रतिभागियों के 34 विद्यालयों ने भाग लिया और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

उत्तराखंड के  शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत मुख्य अतिथि थे और राज्य निगम के अध्यक्ष श्री एम एस रावत सम्मानित अतिथियों में शामिल थे। कार्यक्रम में डी पी एस देहरादून की प्रबंधक श्रीमती शुभ्रा सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री बी के सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक स्वागत गीत और नृत्य के साथ हुई, जिसके बाद पुरस्कार समारोह हुआ, जिसमें डीपीएस देहरादून के 15 छात्रों को शैक्षणिक, खेल, नृत्य और योग में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

माननीय शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने बच्चों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने देहरादून के प्रमुख स्कूलों में से एक होने के लिए प्रिंसिपल श्री बी के सिंह के मार्गदर्शन और नेतृत्व की सराहना की।

प्रतियोगिता में देहरादून सहित लगभग 30 स्कूलों के 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें सर्वाधिक पदक प्राप्त कर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम एवं नॉकआउट ताइक्वांडो अकैडमी ने द्वित्य एवं दून पब्लिक स्कूल एवं होराइजन स्कूल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता में स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी.के. सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनकी ट्रॉफी प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने बताया कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन प्रदान करता है वह शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक भूमिका निभाता है बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी रुचि रखनी चाहिए जिससे वह अपने शरीर को स्वस्थ रखना के साथ-साथ जीवन की ऊंचाई को भी छू सके ।

प्रतियोगिता में फ्रेशर वर्ग में बालकों के वर्ग में दक्षिण राणा नॉकआउट अकैडमी गरुड़ बोलो नॉकआउट एकेडमी ऋतिक सेंट जेवियर स्कूल सुधांशु यूनिवर्सल अकैडमी तरुण हिमालय स्कूल देहरादून सानिध्य दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून अभिराज थापा हिल्टन स्कूल देहरादून आर्यन एप्स हर्षवर्धन सेंट मैरी आप पल्स एंड जेवियर्स शौर्य दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून दर्शित जसवंत मॉडर्न स्कूल देहरादून भावेश दिल्ली पब्लिक स्कूल आयुक्त दिल्ली पब्लिक स्कूल निस्वान श्रेष्ठ रावत हिमालय स्कूल प्रणय बबल्स स्कूल अनुभव दिल्ली पब्लिक स्कूल यशवर्धन दिल्ली पब्लिक स्कूल हर्षित हिमालयन स्कूल विधान यूनिवर्सिटी स्कूल गणेश राणा दिल्ली पब्लिक स्कूल अक्षयेंद्र दिल्ली पब्लिक स्कूल अक्षित शर्मा जसवंत मॉडर्न स्कूल आरव रावत दिल्ली पब्लिक स्कूल आर्य दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रतीक सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल अथर्व दिल्ली पब्लिक स्कूल विश्वास दिल्ली पब्लिक स्कूल ने रजत पदक एवं अद्विक दिल्ली पब्लिक स्कूल मनन दिल्ली पब्लिक स्कूल जय जोशी सनराइज अकैडमी आर्यंस भुल्लर दिल्ली पब्लिक स्कूल अंशुमान ग्रीनलैंड स्कूल रुद्राक्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल अश्विन दिल्ली पब्लिक स्कूल अभ्युदेस जेवियर स्कूल अफ़गान सेंट जेवियर स्कूल अमित रावत हिमालय स्कूल यशवीर दिल्ली पब्लिक स्कूल रक्षित दिल्ली पब्लिक स्कूल रहीम दिल्ली पब्लिक स्कूल तेजल थापा दिल्ली पब्लिक स्कूल आरव अग्रवाल दिल्ली पब्लिक स्कूल ने कानपुर प्राप्त किया ।

फ्रेशर वर्ग में बालिकाओं के वर्ग में आसिफा लायन अकैडमी भार्गव कॉरपोरेशन स्कूल दीपिका दुआ दिल्ली पब्लिक स्कूल कैन सिंह राणा दिल्ली पब्लिक स्कूल समृद्धि दिल्ली पब्लिक स्कूल साक्षी रावत हिमालय स्कूल अन्यअ हेरिटेज स्कूल ने स्वर्ण एंजेल होराइजन स्कूल सिया दिल्ली पब्लिक स्कूल आकर्षिका दिल्ली पब्लिक स्कूल अंशिका नेगी नॉकआउट अकैडमी पीयूष शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल आफिया सनराइज अकैडमी ने रजत एवम प्रियांशी हिमालयन स्कूल आशीष त्यागी सेंट जेवियर’एस स्कूल अहाना प्रवेश बबल्स स्कूल शनाया दिल्ली पब्लिक स्कूल महक होराइजन स्कूल मान्य दिल्ली पब्लिक स्कूल जाया अंसारी सनराइज अकादमी ने कांस्य पदक प्राप्त किए ।

हर्षिता जुयाल दिल्ली पब्लिक स्कूल, हार्दिक कुमार अपोलो स्कूल एवम कृष्णा जायसवाल दिल्ली पब्लिक स्कूल, दीपांक्ष बागरिया दिल्ली पब्लिक स्कूल ने रजत पदक प्राप्त किया वही पुमसे वर्ग में इशानी मिश्रा ने स्वर्ण, अनन्या हेरिटेज, पियुक्षा शर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल , अभिनव कुमार जसवंत मॉडर्न, शौर्य सरीन दिल्ली पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए ।

प्रतियोगिता का समापन करते हुए स्कूल की उप प्रधानाचार्य सुजाता सिंह ने प्रतियोगिता को समापन करने की घोषणा की और प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में हरिद्वार से रविंद्र परमार ,नितिन पवार एवं गगन सेन और देहरादून से मीनू पाल नंदिनी केबोला, आदित्य, माहिर मल्होत्रा ,रिजवान कुरैशी ,डिंपू कुमार, नमन सैनी का आभार व्यक्त किया जिनके भरपूर प्रयास से प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो पाया और साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट को बधाई दी जिनकी विशेष प्रयास से प्रतियोगिता एक सफल आयोजन के रूप में आयोजित हो पाई और साथी शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर बच्चों को अपना आशीर्वाद देने हेतु स्कूल में पधारे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button