दिनांक/1/7/24
Haridwar/Uttarakhandprime 24×7
हरिद्वार। दुष्कर्म मामले में कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 7 जून को खानपुरनिवासी पीड़िता ने थाना पथरी में तहरीर देकर बताया गया था कि धनपुरा निवासी सनी पुत्र राजेश ने उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात धनपुरा से आरोपी को सनी पुत्र राजेश निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को धर दबोचा। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।