

Dehradun/Uttarakhand prime 24×7
दिनाक 9 अगस्त दिन बुधवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल सहस्त्रधारा रोड पर इंटरस्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया/. में जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित 30 स्कूलों के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किआ स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी.के सिंह जी ने प्रतिस्पर्धा का उद्घाटन किया.प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं शिक्षाशंकुर के बीच हुआ जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ने शिक्षाशंकुर को 40-18 के अंतर से हराया। वहीं बालकों का उद्घाटन मैच सुभाषचंद्र बोस एवम पुरकुल के मध्य हुआ जिसमें पुरकुल ने सुभाषचंद्र बोस को 30-22 के अंतर से हराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्रधानाचार्य जी ने बताया कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख अंग है जो हमें अनुशासन के साथ-साथ हमारे शरीर को आंतरिक रूप से वह हरि रूप से मजबूत बनाता है वह हमें जीवन के हर पड़ाव पर लड़ने की क्षमता प्रदान करता है. प्रतियोगिता में बालकों के वर्ग में के.वी. आइटीबीपी एवं एशियन स्कूल संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए एवं बालिकाओं के वर्ग में ग्रेस अकैडमी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेंट टाउन संयुक्त रूप से विजेता घोषित किए गए ।

मैं उन सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने प्रदक प्राप्त किए हैं और उन सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं जो किसी वजह से पदक अपना करता है वह निश्चिंत रहे और मेहनत करते रहे मंजिल उनसे दूर नहीं मैं निर्णायक मंडल के उन सभी जज को धन्यवाद करता हूं जिनके सक्रिय योगदान से योगिता सफल हो पाई है जिसमें मुख्य रूप से दिनेश लाल गौतम चौहान सर ऋषभ जी सौरव जी हिमांशु जी अजय एवं स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट दिल्ली पब्लिक स्कूल मैं उन सभी को बधाई देता हूं।



