Dehradunउत्तराखंड

दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के संस्थापक स्वर्गीय श्री एम.पी. सिंह जी की जयंती पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के संस्थापक स्वर्गीय श्री एम.पी. सिंह जी की जयंती पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Date – 05/11/25

Dehradun/Uttarakhand Prime 24×7 

 

दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के संस्थापक स्वर्गीय श्री एम.पी. सिंह जी की जयंती पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

 

देहरादून । आज दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) देहरादून मै आदरणीय संस्थापक ‘अध्यक्ष’, स्वर्गीय एम. पी. सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में तथा उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल, जिसे एजुकेशन वर्ल्ड स्कूल रैंकिंग एसोसिएशन (EWSRA) द्वारा उत्तराखंड का नंबर 1 सह-शिक्षा दिवस विद्यालय घोषित किया गया है के द्वारा 5 नवम्बर 2025 को विद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चला।

 

इस पुण्य पहल के माध्यम से विद्यालय प्रबंधन द्वारा संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एम. पी. सिंह की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुनीता टम्टा, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल हेल्थ निदेशालय, देहरादून, उपस्थित रहीं। ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने संपूर्ण प्रक्रिया का अत्यंत सुव्यवस्थित और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संचालन किया, जिससे सभी रक्त दाताओं को सुरक्षित एवं सहज अनुभव प्राप्त हो सके।

 

रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ के मध्य सामुदायिक सेवा, सहयोग, मानवता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मियों, अभिभावकों तथा डीपीएस परिवार के अन्य सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी के स्वैच्छिक योगदान ने दिन के संदेश “किसी जरूरतमंद को जीवनदान दें को सार्थक रूप से व्यक्त किया।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री बी. के. सिंह ने डीपीएस देहरादून और ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीच इस सफल सहयोग हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी रक्तदाताओं के निस्वार्थ योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवा विद्यार्थियों में संवेदना, करुणा और नागरिक दायित्व का भाव विकसित करते हैं तथा उन्हें समाजोपयोगी आदर्श नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।

 

कार्यक्रम का समापन कृतज्ञता एवं संतोष की भावना के साथ हुआ। प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया गया, जो डीपीएस समुदाय की समर्पित मानवसेवा भावना का प्रतीक है। इस शिविर की सफलता ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि सच्ची शिक्षा पुस्तकों से आगे बढ़कर मानवता की सेवा में निहित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button