
दिनांक/15/06/2025
Rishikesh/Uttarakhandprime 24×7
ऋषिकेश। रविवार को सप्ताहांत व ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते ऋषिकेश-हरिद्वार व ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर पर्यटक वाहनों का खासा दबाव देखने को मिला। जिसके चलते सात किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
प्लान बी के तहत यातायात पुलिस ने वाहनों को नेपाली फार्म से छिद्दरवाला-भणियावला-रानीपोखरी-डांडी-इंद्रमणी बडोनी चौक ऋषिकेश डायवर्ट किया गया। इंद्रमणी बड़ौनी चौक से देहरादून मार्ग पर सात मोड़ से पहले काली माता मंदिर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
वहीं दूसरी ओर इंद्रमणी बडोनी चौक से भद्रकाली से आगे तक वाहनों की कतार लगी रही। इस दौरान भीषण जाम के हालात बनते रहे। वहां रेंग रेंग कर वाहन आगे बढ़ते रहे। नेपाली फार्म से ऋषिकेश पहुंचने में डेढ़ घंटे से दो घंटे का समय लग गया।




