
Dehradun, Uttrakhandprime24x7

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जनपद देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में रायवाला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/09/23 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत 01 शराब तस्कर को 3 पेटी 35 पव्वे मैकडोवेल्स अवैध शराब के साथ पकड़ा । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0 208/23 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*नाम पता अभियुक्त*
(1).राजेन्द्र सिह चौहान पुत्र स्व0 बिजेन्द्र सिंह चौहान निवासी गौहरीमाफी रायवाला जनपद देहरादून उम्र –42वर्ष
*पुलिस टीम*-
1. कानि0 787 दिनेश महर
2. कानि0 78 सुबोध नेगी
3. कानि0 1161 अनीत
4. कानि0 1392 अर्जुन




