दिनांक/12/12/2024
Rishikesh/Uttarakhandprime 24×7
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की महिला टीम ने प्रतिष्ठित 29वें अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम बैंडमिंटन टूर्नामेंट में स्वर्ण एवं रजत पदक जीते। इस उपलब्धि पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने टीएचडीसी की महिला टीम को बधाई दी और कहा कि मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। इस टूर्नामेंट में महिला टीम ने महिला एकल वर्ग और महिला युगल वर्ग में स्वर्ण और महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। नोएडा इंडोर स्टेडियम में 04 से 07 दिसंबर, 2024 तक आयोजित इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में किया गया जिसकी मेजबानी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गई द्य इस टूर्नामेंट में विद्युत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक उपक्रमों की टीमों द्वारा हिस्सा लिया गया।
श्री विश्नोई ने कहा कि टीम का दृढ़ संकल्प, कौशल और टीम वर्क सराहनीय है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसे शानदार प्रदर्शन करती रहेगी और भविष्य में और अधिक सफलता हासिल करेगी द्य उन्होंने कहा कि टीएचडीसी की महिला कर्मचारियों को कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए देखना गर्व की बात है। हमने हमेशा महिलाओं को खेल और अन्य क्षेत्रों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए एक अनुकूल मंच प्रदान करने का प्रयास किया है, और यह उपलब्धि उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने भी महिला टीम की जीत और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए बधाई दी। उन्होंने भावना रावत, वरिष्ठ प्रबंधक द्वारा एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने, तथा भावना रावत और कृनेन्दु पीजे, सहायक प्रबंधक द्वारा युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने तथा टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर टीम टीएचडीसीआईएल की सराहना की। उन्होंने कहा, ष्यह उपलब्धि न केवल उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि खेल में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को भी उजागर करती है। मैं उन्हें उसी जुनून के साथ जीत के सफर को जारी रखने और आगे चलकर और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराया, जिन्होंने राष्ट्र के आर्थिक विकास में नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका पर लगातार जोर दिया है। श्री सिंह ने कहा, टीएचडीसीआईएल हमेशा से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा खेल एवं संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने में अग्रणी रहा है। उन्होंने आगे कहा, ष्हमें अपनी महिला कार्यबल पर बहुत गर्व है और हमारी महिला टीम का उल्लेखनीय प्रदर्शन उनकी ताकत, क्षमता और भावना का सच्चा प्रमाण है, जो प्रधानमंत्री के अधिक समावेशी और सशक्त समाज के आह्वान के अनुरूप है। टीएचडीसीआईएल की महिला टीम ने ऋषिकेश स्थित कॉर्पाेरेट कार्यालय में निदेशक (कार्मिक) को ट्रॉफी सौंपी। महिला टीम में भावना रावत, कृष्नेन्दु पीजे, ज्योति मीना, वर्षा जोशी, जयश्री और जागृति हाइमा शामिल थीं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में टीएचडीसीआईएल की महिला टीम का शानदार प्रदर्शन प्रतिभा, टीमवर्क और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उनकी उपलब्धियाँ सभी कर्मचारियों के लिए जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए प्रयास करने की प्रेरणा का काम करती हैं।