
दिनांक/22/04/2025
Haridwar/Uttarakhandprime 24×7
हरिद्वार। हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने सगे भाई को ही जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर झोंक दिया था।
जानकारी के अनुसार बीती 3 अप्रैल को मुराद अली पुत्र सददान अली निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ने थाना कलियर पर सूचना दी कि उसके सगे भाई आबाद उर्फ बादु ने उसके घर मे घुसकर गाली गलोच कर मारपीट की। जिसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की नियत से देशी तमंचे से फायर किया जिसमे वह बाल बाल बच गया और उसका भाई जान से मारने की धमकी देते हुऐ वहां से फरार हो गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुऐ पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती शाम घटना के दिन से ही फरार चल रहे आरोपी आबाद उर्फ बादु को बावन दर्रा के पास से एक देशी तमंचे व दो कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ ही दिन पहले ही गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे से जमानत पर जेल से बाहर आया था आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो अपराध करने का आदी है।




