
देहरादून, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरूस्कार-2023 कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पेसिफिक होटल देहरादून के कार्यक्रम में पौड़ी जिले के राणा दम्पति प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा को विकास कार्यो में अग्रणी रहने पर राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरूस्कार से सम्मनित किया गया। दम्पति राणा को अपने अपने विकासखण्ड कल्जीखाल एवं द्वारीखाल में विकास कार्यो में खरा उतरने पर यह पुरूस्कार दिया गया। यह पुरूस्कार उत्तराखण्ड राज्य में केवल राणा दम्पति को मिला है। सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, प्रमुख बीना राणा को उत्तराखण्ड सरकार के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पुरूस्कार सम्मान हमारे लिए गौरव की बात है,मेरी शुरू से ही विकास कार्यो की प्रति रूचि रही है। जिसका प्रतिफल आज देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सैंगुन वी केयर वैलफेयर सोसाइटी एवं उत्तराखण्ड हैरिटेज मीडिया द्वारा किया गया।




