देहरादून, uttrakhandprime24x7। नेहरू कालोनी पुलिस ने क्षेत्र से चोरी हुई एक बाइक के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बीते रविवार को थाना नेहरू कालोनी में बृजेश वर्मा ने बाइक चोरी की शिकायत दी।
शिकायत में उन्होंने बताया था कि वह रिंग रोड स्थित डेयरी पर सामान लेने गए थे, बाइक डेयरी के बाहर खड़ी कर वह सामान खरीदने लगे। कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक चोरी हो गई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अपने साथ हुई घटना की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपित हिमांशु भट्ट को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।