Dehradunउत्तराखंड

चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी

चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी

दिनांक/23/12/2024

Dehradun/Uttarakhandprime 24×7 

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम बदला है। दून जिले के चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। चकराता आने वाले पर्यटकों के लिए ताजी बर्फबारी किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल सोमवार दोपहर चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी शुरू हो गई।

बर्फबारी होते ही लोखंडी में मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वो भी अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर निकल गए। सीजन की दूसरी बर्फबारी होने से पर्यटक बेहद खुश हैं। आज कल में चकराता पहुंचे पर्यटक खुद को खुशनसीब मान रहे हैं कि उनके आने पर बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी एक बार फिर सच साबित हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही अर्लट जारी किया था कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। साथ ही कडाके की ठंड से लोग कंपकंपाते नजर आए। कई लोगों ने अलाव जलाकर ठंड दूर भगाने का इंतजाम किया है। दोपहर के समय हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चकराता में बारिश हुई तो, वहीं लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हुई है। बर्फबारी देखने पहुंचे पर्यटक लाइव बर्फबारी का नजारा देखकर गदगद नजर आ रहे हैं। पर्यटक बर्फ में घूमकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो शाम तक चकराता में भी अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है। चकराता घूमने आए पर्यटक ने भी लोखंडी का रुख किया जहां पर लाइव बर्फबारी में आसमान से गिरती चांदी सी चमकती बर्फ का लुत्फ उठाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button