गौकसी पर मुस्लिम राजपूतो का अल्टीमेटम गौकसी करने वालो क़ी अब खैर नहीं।
गौकसी पर मुस्लिम राजपूतो का अल्टीमेटम गौकसी करने वालो क़ी अब खैर नहीं।

उत्तराखंड प्राइम भगवानपुर तहसील खेड़ी शिकोहपुर मे हुए विवाद ने अब नया रंग ले लिया है गाँव के मुस्लिम राजपूत समुदाय के लोंगो ने गौकसी पर पूरी तरह से सिकंजा कसने क़ी बात कही और कोई गौ कसी करता है तो उसका कानूनी इलाज होना निश्चित है
प्रधान प्रतिनिधि राव फसाहत ने कहा अब हम तैयार है कुछ लोगो क़ी वजह से पूरा मुस्लिम समाज बदनाम नहीं हो सकता गौकसी करने वालो के खिलाफ मुस्लिम राजपूत एक मंच है सिकंदरपुर सिकरोड़ा मे मुस्लिम राजपूतो क़ी संख्या अधिक है अब गाँव गाँव जाकर मुस्लिम समाज के लोग गौ तस्करों का विरोध करेंगे
इस मोके पर गाँव के लोंगो व आसपास के मोहज्जिज लोंगो ने समर्थन करते हुए कहा क़ी ये हकीकत है गौ कसी करने वाले लोंगो क़ी वजह से पूरा मुस्लिम समाज आज शक क़ी नजर से देखा जाता है आज अगर हिन्दू भाई हम लोंगो को शक क़ी नजर से देखते है उसकी वजह हीं गौकसी हीं मुख्य कारण है
मगर अब ऐसा नहीं होगा जो करेगा उसे हीं भरना होगा मुस्लिम समाज के लोग कानूनी कार्यवाही भी करायेगे इस मोके पर गाँव के राव फसाहत राव गुड्डू राव फ़साद खा सफात आदिल राणा राव तौसीफ अली वह अन्य हजारों लोंगो ने समर्थन मे हाथ उठाया।




