कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्व सर्च अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गिरफ्तार ।
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु उनके विरुद्व सर्च अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी को किया गिरफ्तार
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
देहरादून। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून श्री दलीप सिंह कुँवर द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों/वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी द्वारा फरार एवं वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई जिसके क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए फरार वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम में थाना मसूरी पुलिस द्वारा वारंटी *1 अभिषेक पुत्र मतवीर निवासी भट्टा रोड बार्लो गंज कोतवाली मसूरी 2-कपिल राणा पुत्र राजवीर सिंह निवासी स्प्रिंग बिल ला लनदी र कोतवाली मसूरी देहरादून* के मस्कन पर दबिस देकर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्त/वारंटियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वारंटों की तामील हेतु लगातार अभियान जारी है।
*नाम पता अभियुक्त/वारंटी
1-अभिषेक पुत्र सतबीर निवासी भट्टा रोड बार्लो गंज कोतवाली मसूरी*
*2 कपिल राणा पुत्र राजवीर निवासी स्प्रिंग विला लैंनदोर थाना मसूरी जनपद देहरादून*
*पुलिस टीम-*
1- Ingredients गुमान सिंह नेगी देहरादून
2- अपर उपनिरीक्षक बुद्धि प्रकाश
का0 अरविंद कुमार का0 सुनील कुमार , का0 अरशद , कोतवाली मसूरी जनपद देहरादून