कच्ची शराब का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार
रुद्रपुर। जनपद में पुलिस की अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के नेतृत्व पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से कच्ची शराब का जखीरा भी बरामद किया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान शराब माफियाओं में हडकंप मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस का अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को दबोचा है। उन्होने बताया कि उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान टीम में प्रमोद कुमारए कुलदीप शाह आदि पुलिस कर्मी शामिल थे। बता दें कि एसएसपी डॉ मंजुनाथ टिसी के निर्देश पर जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गोपाल सिंह निवासी रामचन्द्रपुरए थाना गदरपुर को गिरफ्तार किया है।