Dehradunउत्तराखंडक्राइम

एसएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

परीक्षा के दौरान बाथरूम जाने के बहाने अभियुक्त गया था परीक्षा कक्ष से बाहर

दिनांक – 18/11/2025

Dehradun/Uttarakhand prime 24×7 

कोतवाली नगर

आज दिनांक 18-11-2025 को वादी श्री भगवान द्वारा सूचना दी गई कि देहरादून में एस0एस0सी0 द्वारा ग्रुप बी और गु्रप सी पदो के लिये आयोजित की जा रही कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल एक्सामिनेशन (टायर-1) की ऑनलाइन परीक्षा, जो परीक्षा केन्द्र महादेवी इंटर कालेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में 12 से 30 नवंबर तक चल रही है, में आज प्रथम पारी की परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक थी, जिसमें प्रातः 8ः30 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई थी। उक्त परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी दीपक पुत्र विजेंद्र निवासी हरियाणा परीक्षा केन्द्र में चैकिग करने के पश्चात परीक्षा कक्ष में चला गया था तथा कुछ समय बाद उक्त अभ्यर्थी बाथरूम जाने के बहाने कक्ष से बाहर आया तथा जब वापस कक्ष में गया तो उसकी चैकिंग करने पर उक्त अभ्यर्थी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस मिली।

अभ्यर्थी से ब्लूटूथ डिवाइस के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त ब्लूटूथ डिवाइस को उसे परीक्षा केन्द्र में सपोर्टिंग स्टाफ का कार्य कर रहे व्यक्ति लकी सिंह द्वारा परीक्षा में नकल करने के लिये उपलब्ध करायी गई थी तथा उक्त डिवाइस के माध्यम से उसके परिचित जैश द्वारा उसे नकल करायी जानी थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त दीपक पुत्र विजेन्द्र को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा वादी श्री भगवान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में अभियुक्तगणों के विरूद्व सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त दीपक से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त
दीपक पुत्र विजेंद्र, निवासी ग्राम भैंसरो खुर्द, तह0 सांपला, रोहतक हरियाणा

*बरामदगी*
01 इलैक्ट्रानिक ब्लूटूथ डिवाइस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button