
Dehradun, Uttrakhandprime24x7

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड की *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* की परिकल्पना को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए 06 ग्राम स्मेक तथा 452 ग्राम गांजे के साथ 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
01:- *कोतवाली नगर*
*06 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग ओमकार रोड चक्खुवाला से एक अभियुक्त को 06 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*-
दीपक पुत्र राम सिंह निवासी रविदास मोहल्ला 26 DL रोड PS डालनवाला देहरादून उर्म 26 वर्ष
02: *थाना बसंत विहार*
*01 ड्रग्स तस्कर 452 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार*
थाना बसंत विहार पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग काली मंदिर से पहले टी स्टेट वसंत विहार से एक अभियुक्त को 452 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
शुभम गोयल पुत्र प्रदीप कुमार गोयल निवासी 205 लक्खीबाग कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष



