
दिनांक/11/08/2025
Dehradun/Uttarakhandprime 24×7
देहरादून। नैशविला रोड स्थित बन रहे बहुमंज़िला रिहाशी प्रोजेक्ट इलिवेटा निफाकोम कम्पनी द्वारा उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के आदेशों को ठेंगा दिखा कर मनमाने ढंग से निमार्ण कार्य किया जा रहा है।
नैशविला रोड़ जिसकी चौडाई नौ(9) मीटर से कम है वहाँ पर एक बिल्डर द्वारा मनमाने ढंग से बहुमंज़िला रिहाशी प्रोजेक्ट बनाया जा रहा था लेकिन मौहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत एमडीडीए के उपाध्यक्ष से की, जिस पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने आगे काम रोक कर सिर्फ चार मंजिल तक निर्माण का आदेश जारी किया था लेकिन बिल्डर द्वारा आदेश के बाद भी एक मंजिल ओर उपर बना ली।
बताया जा रहा है कि बिल्डर ने अपनी पहुंच के चलते अपने पक्ष में कुछ रिपोर्ट बनवाई हैं। क्षेत्रवासियों ने एमडीडीए से गुजारिश की है कि इस पाश व घनी आबादी के बीच चार मंजिल से उपर भवन न बनने दिया जाए क्योंकि इससे मौहल्ला वासियों की निजता व हवा, पानी बंद होने की स्थिति पैदा हो सकती है। अतः इनके काम पर तुरंत रोक लगाई जाए।



