उत्तराखंडक्राइम

एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

दिनांक/10/5/24

Udham Singh Nagar,

Uttarakhandprime 24×7

उधमसिंहनगर। मदद करने के नाम पर एटीएम को बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से विभिन्न बैंकों 215 एटीएम, एक तमंचा मय कारतूस व एक चाकू भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना बाजपुर पुलिस द्वारा संदिग्धो की धर पकड़ हेतू क्षेत्र में चौकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बन्नाखेड़ा क्षेत्र में दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने जब उन्हे रोकना चाहा तो वह सकपका कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। जिनके पास से एक तमंचा मय कारतूस, एक चाकू व 28 भिन्नकृभिन्न बैंकों के कुल 215 एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमरीक सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम चंदनपुर थाना गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर व सुखवंत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी सिंह ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर बताया। बताया कि उनके द्वारा जगहकृजगह जाकर एटीएम के अंदर भोलेकृभाले लोगों को मदद करने के नाम से उनके एटीएम चेंज कर पैसे निकाले जाते है। बताया कि वह लोग पूर्व में जेल भी जा चुके है। मामले में पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश किया जहंा से उन्हे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button