Dehradun, Uttrakhandprime24x7
देहरादून। श्री रुस्मान अहमद पुत्र श्री मोहम्मद असलम निवासी सहसपुर, देहरादून ने अपनी स्प्लेंडर मोटर साईकिल नंबर UK07FK 2641 चोरी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना सहसपुर में मु०अ०स० 240/2023 U/S 379 ipc बनाम अज्ञात से सम्बन्धित मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक देहात महोदया एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर महोदय* के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसके क्रम में थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा सी०सी०टी०वी० फुटेज एवं मुखबिर की सूचना पर दि0 13/09/23 को दौराने चेकिंग सभावाला पुल से अभियुक्त इस्त्याक पुत्र सुलेमान निवासी ढ़ाकी उस्मानपुर छरबा, सहसपुर देहरादून को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित चोरी की गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस लिया गया जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
इस्त्याक पुत्र सुलेमान निवासी ढ़ाकी उस्मानपुर छरबा, सहसपुर देहरादून उम्र 33 वर्ष
*बरामद वाहनों का विवरण*
1- एक अदद स्प्लेंडर मोटर साईकिल नंबर UK07FK 2641 रंग काला
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
१.)अपर उप निरी० हरीश सती, थाना सहसपुर
२.) का0 तेजवीर