उत्तरकाशी में स्वर्णकारों के लिए बीआईएस ने हॉलमार्क जागरुकता कार्यक्रम किया आयोजित
हॉलमार्किंग की प्रक्रिया, इसके लाभ व पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया

दिनांक/24/06/2025
Uttarkhashi/Uttarakhandprime 24×7
उत्तरकाशी। भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा उत्तरकाशी में स्वर्णकारों के लिए एक हॉलमार्क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न ज्वैलर्स ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा एवं भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने सभी स्वर्ण व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे हॉलमार्क पंजीयन हेतु आवेदन करें, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्धता सुनिश्चित करने वाले आभूषण प्राप्त हो सकें। उन्होंने हॉलमार्किंग की प्रक्रिया, इसके लाभ तथा पंजीकरण की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश सिंह चौहान रहे। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ता हित में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि हॉलमार्क प्रणाली उपभोक्ताओं के विश्वास को बढ़ाने का सशक्त माध्यम है। इस अवसर पर स्वर्णकार संगठन से यशपाल सिंह पंवार, अध्यक्ष, अजीत पाल सिंह पंवार, जिला सचिव, ओमप्रकाश शाह, जिला महामंत्री तथा मंगल सिंह पंवार, मुख्य संरक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वर्णकार समाज की ओर से भारतीय मानक ब्यूरो को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तरकाशी क्षेत्र के ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें इस प्रणाली से जोड़ना था, जो उपभोक्ताओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है।




