DehradunSportsउत्तराखंड

इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप

 

Dehradun दिनांक 23 अप्रैल 2023 अपोलो इंटरनेशनल स्कूल सहस्त्रधारा रोड देहरादून के द्वारा दून कप 2023 इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन जेन स्पोर्ट्स एकेडमी में किया गया।

जिस्मे देहरादून के 50 स्कूलों के साथ उत्तराखंड से लगभग 300 खिलाडियो ने भाग लिया जिसका उद्घाटन अपोलो इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री मोहित बंसल जी के द्वारा किया गया।

चैंपियनशिप में मुख्य जज की भूमिका विशाल कश्यप, रवींद्र परमार, गगन सिंह भंडारी, संजीव चौधरी, मेघा, मनु सोनकर, आदित्य राठौर अवम पूमसे श्रेणी के मुख्य जज श्री आनंद कृष्ण यादव और नमन सैनी के द्वारा की गई।

चैंपियनशिप का 2 वर्ग में आयोजन हुआ फ्रेशर और नियमित खिलाड़ी जो खिलाड़ी लगतार प्रैक्टिस कर रहे हैं। फ्रेशर कैटेगरी में रेड ड्रैगन हरिद्वार एकेडमी ने पहला स्थान प्राप्त किया और दून ग्रामर स्कूल देहरादून ने दुसरा स्थान प्राप्त किया वही पर रेगुलर कैटेगरी में अपोलो इंटरनेशनल स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया और दिल्ली पब्लिक स्कूल दूसरे स्थान पर रहा है।

12 वर्ष से कम कैटेगरी में वेदांश, अर्णव सिंह, अनिरुद्ध शिवम, अंश चोकसी, अर्नव कंडवाल, शांतनु, संचित ने गोल्ड मेडल कबजाये। और कैडेट केटेगरी में सूर्य सिंह दून ग्रामर स्कूल जतिन ग्रीन फील्ड एकेडमी कृष्णा जायशवाल दिल्ली पब्लिक स्कूल, आदित्य कंडवाल ऋषिकेश, दीपांश भगरियाल डीपीएस देहरादून, पीयूष भिस्ट सेंट ज़ीविर, आदर्श दून ग्रामर स्कूल ने गोल्ड मेडल कबजाये वही सीनियर कैटेगरी में सिद्धांत अपोलो इंटरनेशनल स्कूल और सौरव ने गोल्ड मेडल कबजया। जहां बालिका वर्ग में लड़कियों ने अपना दमखम दिखाते हुए ज्योति परमार, मैनी त्यागी, अंशिक और 12 से 14 साल में लवी सिंह, नेहा, आराध्या सेमवाल, ने गोल्ड मेडल कबजया और 14 से 17 वर्ग में दीक्षा, उतरा रावत, हिमानी, ने गोल्ड पदक कबजाये।

संस्था के अध्यक्ष श्री अमित मल्होत्रा ने खिलाडियो को बधाई देते हुए बतायाकि इस तरह की चैंपियनशिप बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाने के लिए होती रहना चाहिए और साथ ही बतायाकी इनही में से सेलेक्टेड प्लेयर्स उज्जैन में होने वाली महाकाल ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे . उनके सभी खिलाड़ी और कोच को बधाई दी। मुख्य रूप से उत्तराखंड के कोच श्री संदीप सैनी जी को बधाई दी जिनके भरपुर प्रयास से चैंपियनशिप का सफल अयोजन हो पाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button