
दिनांक: 15-12-23
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद के व्यस्ततम तथा यातायात के दबाव वाले मार्गों का लगातार स्थलीय निरीक्षण कर यातायात को बाधित करने वाले स्पाटों को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही सडक किनारे किये गये अस्थाई अतिक्रमण फड/ठेली आदि को हटाने तथा पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियो की जिम्मेदारी तय की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक: 15-12-23 को एसएसपी देहरादून द्वारा रिस्पना पुल, चंचल डेरी चौक, धर्मपुर चौक आदि स्थानों का स्थलीय भ्रमण कर उक्त स्थानों पर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा लगातार व्यापारी वर्ग से बातचीत कर उन्हें अपनी दुकानों के बाहर वाहनों की व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था बनाने हेतु जागरूक किया गया, जिससे यातायात के दबाव को कम किया जा सके।
एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर देहरादून पुलिस द्वारा लगातार अस्थाई अतिक्रमण तथा अव्यवस्थित पार्किंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियो के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की जा रही है।




