
दिनांक – 24/11/23
Dehradun / uttarakhand prime 24×7
थाना नेहरुकोलोनी दिनांक 23/11/23 को थाना
नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मोहकमपुर
फ्लाईओवर के पास अवैध रूप से देसी शराब की
तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस द्वारा 72 पव्वे देशी शराब
जाफरान बरामद किए गये। गिरफ्तार अभियुक्त के
विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0- 444/23
धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1- बृजमोहन पुत्र स्वर्गीय नंदलाल पता रिस्पना नगर म0 नं0 बी – 3 थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र- 48 वर्ष
बरामदगी विवरण
72 पव्वे देशी शराब जाफरान
पुलिस टीम-
1- हे0का0 सोबन राणा
2- कानि0 704 विपिन सेमवाल
3- कानि0 1305 नरेंद्र




