दिनांक: 03-03-2024
Dehradun, Uttsrakhand prime 24×7
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को सार्थक करने तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करों तथा बिना लाइसेंस/परमिट अवैध रूप से अपने होटल/रेस्टोरेंट/ढाबों में शराब पिलाने वाले अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
निर्गत निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण:
*01: थाना रायपुर*:
थाना रायपुर पर गठित पुलिस टीम द्वारा रायपुर बाजार, रिंग रोड, मयूर विहार में चैकिंग के दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंट में शराब पिलाने वाले 02 होटल स्वामियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
1- नवीन रमोला पुत्र श्री भीष्म चन्द रमोला निवासी ग्राम मथलाऊ थाना चंबा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 28 वर्ष।
2- विरेंद्र सिंह नेगी पुत्र शूरवीर सिंह नेगी निवासी पदम निवास बालावाला रायपुर देहरादून, उम्र 41 वर्ष।
*02: कोतवाली नगर*:
*अवैध देशी शराब के 50 पव्वों के साथ 01 महिला शराब तस्कर गिरफ्तार*
पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान लक्खीबाग चौकी क्षेत्र अंतर्गत मद्रासी कॉलोनी से एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब के 50 पव्वे बरामद हुए।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता:*
01- शकुंतला पत्नी पृथ्वी निवासी मद्रासी कॉलोनी थाना कोतवाली नगर देहरादून
*बरामदगी:* 50 पव्वे अवैध देसी शराब जाफरान
*03: थाना बसंत विहार*:
*50 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा मलिक चौक से 200 मीटर आगे कूड़े के देर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को चैकिंग के दौरान सफेद कट्टे में रखे 50 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-* राजेश पुत्र मदन निवासी हरबंसवाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 52 वर्ष
*बरामदगी*: 50 पव्वे अवैध देशी शराब
*अपराधिक इतिहास*
(1) मु0अ0सं0: 47/24 धारा 60 एक्साइज एक्ट
(2) मु0अ0सं0: 1/24 धारा 60 एक्साइज एक्ट