दिनांक – 24/02/2024
Dehradun, Uttarakhand prime 24×7
थाना रायपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में अवैध कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत जुआ,सट्टा का कार्य करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।
गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 23/02/2024 को ईश्वर विहार रायपुर के पास एक व्यक्ति धर्मवीर पुत्र स्व० बाके सिंह निवासी गांव पखन पुरुगवाली थाना नगीना जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता नरपाल ईश्वर विहार थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 52 वर्ष को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से सट्टे की धनराशि 2130/ -रूपये नगद व सट्टा पर्ची के साथ बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- धर्मवीर पुत्र स्व बाके सिंह निवासी गांव पखन पुरुगवाली थाना नगीना जिला बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता नरपाल ईश्वर विहार, थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 52 वर्ष
*पुलिस टीम-*
02- कानि0 बृजमोहन सिंह
03-कानि0 प्रदीप कुमार