देहरादून , uttrakhandprime24x7. श्रीमान उप् उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* जनपद देहरादून के दिशा निर्देश के अनुसार अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदया व क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदया के निकट पर्यवेक्षण मे *थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी के निर्देशन मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.04.2023 चौकी बायपास क्षेत्र से चीता मोबाइल द्वारा एक व्यक्ति को *नई बस्ती पुल के पास* मे रात्रि में एक खुंखरी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा जोगीवाला चीता मोबाइल द्वारा भी बद्रीपुर रेलवे पटरी के पास से एक अभियुक्त को खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर खुंखरी का लाइसेंस दिखाने से कासिर रहे ! अवैध खुंखरी रखने के कारण धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया l
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. मोहम्मद जफर पुत्र गौहर बेहद निवासी मस्जिद वाली गली भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 48 वर्ष l (चौकी बायपास)
2. शहजाद पुत्र नसीम उम्र 30 वर्ष निवासी इंदर रोड गली नंबर 10 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून ( चौकी जोगीवाला)
नोट – अभियुक्त मोहम्मद जफर पूर्व में एनडीपीएस में थाना रायपुर से जेल जा चुका है l
बरामदगी
02अवैध खुंखरी
पुलिस टीम
1- HC वरुण खंडूरी
2– कांस्टेबल 208 प्रमोद बुटोला
3- कांस्टेबल 1589 विवेक राठी
थाना नेहरू कॉलोनी