
दिनांक -30/01/24
देहरादून/uttatakhandprime 24x 7
देहरादून मैं अलग अलग थाना क्षेत्रों द्वारा की गई कार्यवाही
1- थाना रायपुर
*अवैध खुंखरी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 29.01.24 को थाना रायपुर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग 01 व्यक्ति को संदिग्ध होने पर पकड़ा गया। जिनके पास से 01 अवैध खुखरी बरामद हुयीं। थाना रायपुर पर मुकदमा अपराध सं0 36/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम*
अर्जुन यादव पुत्र राकेश निवासीराजपुरा थाना नजीबाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
01अवैध खुंखरी
2-कोतवाली पटेलनगर
अवैध शस्त्र (खुंखरी) के साथ 01 संदिग्ध को धर दबोचा*
दिनांक 29/01/2024 को थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को 01 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में तुन्तोवाला पुल के पास घूमता हुआ पाया गया जिसको चैक करने पर उसके कब्जे से 01अदद अवैध खुंखरी बरामद हुई ।
जिस संबंध में कोतवाली पटेलनगर पर शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पॉप
*नाम पता अभियुक्त*
1-अनमोल पुत्र रामवीर निवासी बद्री चौक तुन्तोवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
*बरामदगी*
01 अदद नाजायज खुंखरी अवैध



