Uncategorized

अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, 36 लोगों की मौत, 24 घायल

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री शाह व सीएम धामी ने सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया

दिनांक/04/11/2024

Almora/Uttarakhandprime 24×7 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग घायल हो गए। बस में 60 यात्री सवार थे। कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने 36 लोगों के मरने की पुष्टि की है जबकि अभी रेस्क्यू अभियान जारी है। बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। सीएम धामी ने हादसे केगंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा सल्ट बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात की। साथ ही सीएम ने घटना की जानकारी लेते हुए बचाव और राहत कार्य में तेजी से करने के निर्देश दिए। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिए। साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि दुर्घटना की जांच कराई जा रही है। यह हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास घटित हुआ, जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामनगर सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। तीन गंभीर घायलों को रामनगर हॉस्पिटल से ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है। सुबह करीब 8ः30 बजे यह दुर्घटना हुई।

मृतकों में दिनेश पुत्र मान सिंह निवासी भैरंगखाल, पौड़ी गढ़वाल, चारू देवी पत्नी मनोज रावत निवासी रामनगर नैनीताल, मनोज रावत पुत्र दर्शन सिंह निवासी रामनगर नैनीताल, दीपू पुत्र चमन सिंह निवासी बरात पौड़ी गढ़वाल, गोपी पुत्र दीपू निवासी बरात पौड़ी गढ़वाल, आदित्य राम पुत्र मनोहरराम निवासी सुनडोला पौड़ी गढ़वाल, सौनी पत्नी परवनी निवासी दिगोली, धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, दिलवर सिंह पुत्र राजे सिंह निवासी विरखेत पौड़ी गढ़वाल, प्रवीन नेगी पुत्र बृजमोहन निवासी बोहरा पौड़ी गढ़वाल, मानवी ध्यानी पत्नी राकेश ध्यानी निवासी बरात पौड़ी गढ़वाल, परवीन दत्त पुत्र ईश्वरीदत्त निवासी खेतूबाखल पौड़ी गढ़वाल, नरीज ध्यानी पुत्र विनोद ध्यानी निवासी रुईडाली पौड़ी गढ़वाल, धनपाल उर्फ यशपाल सिंह पुत्र कुन्दन सिंह निवासी परखोली पौड़ी गढ़वाल, आदित्य रावत पुत्र मोहन सिंह निवासी डोबा पौड़ी गढ़वाल, शाका देवी पत्नी दर्शनलाल निवासी उडीमल्ला पौड़ी गढ़वाल,

दर्शन लाल पुत्र अनूपलाल निवासी मझेडा अल्मोड़ा, रवि भारद्वाज पुत्र सुरेशानन्द निवासी जामणी सल्ट अल्मोड़ा, मीनाक्षी पत्नी परवीन सिंह निवासी कैनाथमल्ला पौड़ी गढ़वाल, सलोनी पुत्री जगमोहन सिंह निवासी कैनाथमल्ला पौड़ी गढ़वाल, रविन्द्र सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी आमपोखरा रामनगर, रश्मि रावत पुत्री मोहन सिंह निवासी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, दयावन्ती पांथरी पत्नी रामप्रसाद निवासी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, शुभम पुत्र नरेन्द्र प्रसाद निवासी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, बनवारी लाल पुत्र रामलाल निवासी रणथमल्ला सल्ट अल्मोड़ा, नीरज ध्यानी पुत्र विनोद ध्यानी निवासी रुडोली सल्ट अल्मोडा, विशाल पुत्र धनपाल निवासी निवासी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, प्रवीन रावत पुत्र भोपाल सिंह निवासी दिगोली पौड़ी गढ़वाल, विनायक मेंदोलिया पुत्र बृजमोहन निवासी दिगोली पौड़ी गढ़वाल, प्रवीन नेगी पुत्र बृजमोहन निवासी ई 76 तोमर कॉलोनी बोराड दिल्ली, आयुष मंदोलिया पुत्र सुभाष चंद्र मंदोलिया निवासी पाल तल्ला धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, प्रवीण सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी पाल तल्ला धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, राकेश ध्यानी पुत्र रामानंद ध्यानी निवासी पाल तल्ला धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल, सुमन नेगी पत्नी वीरेद्र सिंह निवासी मधुबन कॉलोनी पीरूमदारा रामनगर नैनीताल शामिल हैं, तीन शवों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों में अशोक, राहुल, भरत, वीरेन्द्र सिंह नेगी, विशाल, जगदीप, हरीश चन्द्र, विपाशु, आकाश, प्रदीप, रमेश, वैष्णवी, शिवानी, गिरीश, रोबिन, अक्षीता, अंजली, प्रमिला, सूरजपाल, विनोद पोखरियाल, अवनी, अमन आयुष शामिल हैं व एक की शिनाख्त नहीं हो पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button