
दिनांक 26.12.2023
Dehradun, Uttarakhand prime 24×7
थाना प्रेमनगर
थाना प्रेमनगर पर दिनांक 24/25 .12.2023 को अलग- अलग वादियों द्वारा अपनी मोटर साईकिल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया था जिसके क्रम में थाना प्रेमनगर पर अभियोग 250/23 व 251/23 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा एक अभियुक्त सदीप कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये वाहनो को बरामद किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1-सदीप कुमार पुत्र बीरमपाल निवासी अपर कोल्हूपानी थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र-20 वर्ष
*बरामदगी*
1-वाहन सं0 UK08T-7622 मोटर साईकिल
2-वाहन सं0 UK07AK-9294 मोटर साईकिल
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 कविन्द सिंह राणा
Addsi राजेश शाह
2- हे0कानि0 धर्मेन्द्र सिंह विष्ट
3-का0 1050 चक्षु



