

हल्द्वानी, uttrakhandprime24x7। हाइवे समेत विभिन्न मार्गांे से अतिक्रमण हटाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। इधर हाइकोर्ट के निर्देश के बाद प्रशासन की ओर से अतिक्रमण चिन्हित किया जा रहा है। वहीं इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है। बताया गया कि अब तक अतिक्रमण की जद में आ रहे 100 लोगों के ही प्रपत्र जमा हुए हैं। लालडांठ रोड स्थित मुकुल विहार में सोमवार को अतिक्रमण की जद में आ रहे सभी लोगों से प्रपत्र मंगाये गये थे। इस बीच भीमताल के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई है।
भंडारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता मुकेश वर्मा व नरेंद्र कालरा ने बताया कि अभी तक अतिक्रमण की जद में आ रहे 100 लोगों के ही प्रपत्र सम्मिलित हुए हैं। पूर्व विधायक भंडारी ने बताया कि प्रशासन ने जिले में हाइवे व सडक किनारे के अतिक्रमण चिन्हित किये हैं। ऐसे सभी प्रभावितों से आज प्रपत्र मंगाये गये हैं ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।
सुभाष नगर, ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति ने हरिद्वार जीआरपी थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी बाइक जो मध्य रेलवे स्टेशन हरिद्वार में खड़ी कर रखी थी उसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। बाइक चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो बाइक चुराने वाले व्यक्ति का पुलिस ने फोटो प्राप्त कर लिया। जिसके बाद उसे एक सूचना के तहत बीती शाम रेलवे स्टेशन मुरादाबाद यू.पी. से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चुरायी गयी बाइक भी बरामद कर ली है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन दयाल पुत्र स्व. दीन दयाल निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली सिविल लाईन, मेरठ जिला मेरठ बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन दयाल यूपी पुलिस का बर्खास्त दरोगा है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।




